SSC Sub Inspector 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानिए पदों की संख्या कैसे करे अप्लाई

SSC Sub Inspector 2024 : एसएससी की तरफ से दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स ( CAPF ) के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। एसएससी की तरफ से सब-इंस्पेक्टर पद के लिए एग्जाम करने की घोषणा की है। इस ब्लॉग में हम इस जॉब भर्ती से सम्बंधित सारी जानकारिये के बारे में बात करेंगे। ब्लॉग को अंत तक पढ़े और अपनी राय और अपनी डाउट को कमेंट बॉक्स में लिखे हम उसका जरूर आंसर करेंगे।

SSC Sub Inspector 2024

SSC Sub Inspector 2024 के लिए योग्यता

एसएससी हर साल सुब इंस्पेक्टर के भर्ती के लिए एग्जाम करती है और लगभग हर साल इस जॉब के लिए योग्यता एक ही होती है। इस बार भी SSC Sub Inspector 2024 के जॉब के लिए स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। दिल्ली सब इंस्पेक्टर की जॉब के लिए एक एक्स्ट्रा योग्यता चाहिए। दिल्ली सब इंस्पेक्टर के पोस्ट के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अन्य सभी पोस्ट के लिए आपको केवल स्नातक की डिग्री ही चाहिए। अगर बात करे उम्र की तो एसएससी सब इंस्पेक्टर जॉब के लिए कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए। आरक्षण की लाभ लेने वाले छात्रों को उम्र में छूट एसएससी के नियम के हिसाब से दिया जायेगा।

SSC Sub Inspector 2024 के फॉर्म डेट और एग्जाम डेट

अगर आप SSC Sub Inspector 2024 जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप इन डेट को सेव कर लीजिये , क्यों की सही सही फॉर्म भरना तैयारी करने जितना जरुरी होता है। अगर आप एग्जाम ही ना दे पाए तो तैयारी करने बेकार हो जाता है। एसएससी सब इंस्पेक्टर की फॉर्म भरने की शुरुआत 04/03/2024 से हो गयी है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28/03/2024 रात 11:00 तक है।

इस फॉर्म के फीस पेमेंट करने की लास्ट डेट 29/03/2024 है। अगर आपसे फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है तो वो गलती को करेक्ट कर सकते है करेक्शन करने की समय सिमा 30-31 मार्च 2024 है। एसएससी सब इंस्पेक्टर की एग्जाम 2 चरन में होगा जिसका पहला चरन का एग्जाम 09-13 मई 2024 के बिच होगा। दूसरे चरन का एग्जाम का डेट अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है।

यह पढ़े – Punjab Police Recruitment 2024 ग्रेजुएशन की जरुरत नहीं : जानिए पूरी खबर

SSC Sub Inspector 2024 की भर्ती में पदों की संख्या

SSC Sub Inspector 2024 की पदों की बात करे तो कुल पदों की संख्या 4187 है। कुल पदों की संख्या अलग अलग विभाग में वितरित है और पदों की इस संख्या में महिलाये के लिए सीट फिक्स है। पदों का कुल वितरण विभाग के अनुसार तथा लिंग के अनुसार निचे टेबल में दिया गया है।

बल का नामलिंगUREWSOBCSCSTकुल
दिल्ली पुलिसपुरुष5613301709125
महिला280615080461
BSFपुरुष3428522912764847
महिला180512070345
CISFपुरुष5831443882151071437
महिला6516432412160
CRPFपुरुष451111301167831113
महिला240616090459
ITBPपुरुष8125833513237
महिला140415060241
SSBपुरुष360609030559
महिला000001000203
एसएससी सब इंस्पेक्टर पदों की संख्या विस्तार से

SSC Sub Inspector 2024 के लिए शाररिक दक्षता

पुलिस के किसी भी जॉब के लिए शाररिक दक्षता की परीक्षा पास करना बेहद जरुरी है। शाररिक दक्षता का एग्जाम ही आपकी सिलेक्शन को निर्धारित करता है क्यों की शाररिक दक्षता में वही लोग भाग लेते है जो अपना लिखित एग्जाम पास कर लिए होते है, और शाररिक दक्षता उनका अंतिम पड़ाव होता है उसके बाद उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होते है , और उनको ऑफर लेटर दे दिया जाता है। SSC Sub Inspector 2024 की भर्ती के शाररिक दक्षता का टेबल निचे दिया गया है।

लिंगऊचाईछातीदौड़समयलंबी कूदउच्च कूदशॉट पुटअवसर
पुरुष (सामान्य / ओबीसी / एससी)170 सेमी80-85100 मीटर16 सेक3.65 मीटर1.2 मीटर4.5 मीटर3
पुरुष एसटी162.5 सेमी77-82
महिला (सामान्य / ओबीसी /एससी)157 सेमीNA100 मीटर18 सेक2.7 मीटर0.9 मीटरNA3
महिला एसटी154 सेमी
SSC Sub Inspector 2024 के लिए शाररिक दक्षता

SSC Sub Inspector 2024 की जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे

SSC Sub Inspector 2024 की जॉब को अप्लाई करने के लिए एसएससी बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। इस बार फोटो के लिए एक नए नियम को जोड़ा गया है। इसमें आपको लाइव फोटो क्लिक करना है जिसके लिए आपको फॉर्म भरने वाले लैपटॉप के वेब कैमरा का इस्तेमाल करना है। आपके लिए एक सुधाव है कृपया ये फॉर्म फ़ोन से न भरे क्यों की उससे गलती होने के चांस बहुत ज्यादा है। फोटो क्लिक करने के लिए आपके फोटो के पीछे का बैकग्राउंड लाइट कलर का होना चाहिए और फोटो में आपकी आँखे पूरी तरह से खुली रहनी चाहिए। आपके बैठने का तरीका एक दम सीधा होना चाहिए।

फॉर्म भरते समय सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को पहले से ही उचित मापदंड में स्कैन करके रख ले जिससे की फॉर्म भरने में कोइ तकलीफ ना हो। बाकि फॉर्म से सम्बंधित सारी जानकारी निचे दी गयी है।

अप्लाई करने का लिंकClick here to apply
डाउनलोड नोटिफिकेशनClick here to Download
डाउनलोड सिलेबसClick here yo download syllabus
फॉर्म भरने की तिथि04/03/2024 से 28/03/2024 रात11 PM तक
ऑफिसियल वेबसाइटClick here
SSC Sub Inspector 2024

Leave a Comment