RPF Recruitment 2024 की भर्ती आ गयी है जानिए सभी डिटेल

RPF Recruitment 2024 :अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे है तो आपके लिए एक खुश खबरी है, क्यों की RPF की तरफ से 2024 की भर्ती का नोटिफिकेशन आ चूका है। रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स की तरफ से RPF Sub Inspector SI तथा RPF Constable के भर्ती के 2024 में होने वाले एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन आया है।

इस ब्लॉग में हम इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे की कितनी सीट पर भर्ती होने वाली है और उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और उसके लिए पाठ्यक्रम क्या है साथ ही साथ हम ये भी जानेंगे की एग्जाम कब होगा और कब तक आप इसका फॉर्म भर सकते है। तो इस ब्लॉग पोस्ट को आप अंत तक पढ़िए और अपनी राय कमेंट करके जरूर बताईये।

RPF Recruitment 2024 में फॉर्म भरने की तिथि

सरकारी जॉब पाना इस समय बहुत ही कठिन हो गया है लेकिन अगर आप एक अच्छी प्लानिंग के साथ अपनी तैयारी करते है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। अगर आपको सफलता पाना है तो आपको भर्ती के सम्बंधित सभी तिथि तथा समय पता होना चाहिए। RPF Recruitment 2024 के भर्ती का नोटिफिकेशन 1 मार्च को जारी किया गया लेकिन इसका फॉर्म भरना 14 अप्रैल 2024 से शुरू होगा, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 को है।

RPF Recruitment 2024 में पदों की संख्या

किसी भी जॉब वेकन्सी की पदों की संख्या आपके सेलेक्शन में बहुत महत्पूर्ण भूमिका निभाता है। अगर पदों की संख्या ज्यादा होती है तो सिलेक्शन के चांस ज्यादा होता है और अगर पदों की संख्या कम होती है तो सिलेक्शन का चांस बहुत कम है। अगर हम बात करे RPF Recruitment 2024 में पदों की संख्या का तो RPF Sub Inspector SI के टोटल 452 है। RPF Constable के पदों की संख्या ज्यादा है इसकी पदों की संख्या 4208 है जो काफी अच्छी है और आपके सिलेक्शन चांस बढ़ती है।

RPF Recruitment 2024 की एलिजिबिलिटी

अगर हम इस एग्जाम की एलिजिबिलिटी की बात करे तो इस एग्जाम के लिए एजुकेशन के साथ-साथ शाररिक दक्षता की भी बहुत जरुरी है। हम आपको इस पोस्ट में आपको सभी योग्यता के बारे में बताएंगे। RPF Recruitment 2024 के RPF Sub Inspector SI पोस्ट के लिए आपको स्नातक पास होना चाहिए। RPF Constable के लिए योग्यता केवल 10 पास होना चाहिए। ये सभी पोस्ट के लिए शाररिक दक्षता निचे टेबल में दी गयी है।

एक्टिविटीपुरुषआरक्षित वर्गमहिलाआरक्षित वर्ग
श्रेणीजन/ओबीसीएससी/एसटीजन/ओबीसीएससी/एसटी
ऊचाई सेमी165 सेमी160 सेमी157 सेमी152 सेमी
1600 मीटर दौड़ कांस्टेबल5 मिनट 45 सेकंड5 मिनट 45 सेकंड
1600 मीटर दौड़ सब इंस्पेक्टर6 मिनट 30 सेकंड6 मिनट 30 सेकंड
800 मीटर दौड़ सब इंस्पेक्टर4 मिनट4 मिनट
800 मीटर दौड़ कांस्टेबल3 मिनट 40 सेकंड3 मिनट 40 सेकंड
लॉन्ग जंप सब इंस्पेक्टर12 फीट12 फीट9 फीट9 फीट
लॉन्ग जंप कांस्टेबल14 फीट14 फीट9 फीट9 फीट
हाई जंप सब इंस्पेक्टर3 फीट 9 इंच3 फीट 9 इंच3 फीट3 फीट
हाई जंप कांस्टेबल4 फीट4 फीट3 फीट3 फीट
RPF Recruitment 2024 की शाररिक दक्षता

RPF Recruitment 2024 का पाठ्य – कर्म

अगर आप RPF Recruitment 2024 के पाठ्य – कर्म के बारे में जानना चाहते है तो आपको बताना चाहते है की अभी केवल शार्ट नोटिफिकेशन आया है उसमे केवल डेट के बारे में जानकारी है। पाठ्य -कर्म के बारे में शार्ट नोटिफिकेशन में कुछ नहीं बताया गया है। जैसे ही पाठ्य कर्म के बारे में कोइ अपडेट आएगा आपको इस वेबसाइट पर जरूर बताया जायेगा।

यह पढ़े : Download Short Notice

RPF Recruitment 2024 के एग्जाम डेट

RPF Recruitment 2024 के एग्जाम में अभी काफी टाइम है क्यों की इसका एप्लीकेशन अप्रैल से स्टार्ट होगा और मई में ख़त्म होगा तो अभी एग्जाम के लिए अच्छा खासा टाइम है। अभी तक एग्जाम डेट कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन ऐसा उम्मीद किया जा रहा है की एग्जाम जुलाई लास्ट और अगस्त के पहले वीक में हो सकता है। एक बार एग्जाम डेट कन्फर्म हो जायेगा तो आपको इस वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा।

RPF Recruitment 2024 official Website :

RPF Recruitment 2024

यह पढ़े : IFFCO कंपनी में ट्रेनिंग करने का सुनहरा अवसर : IFFCO GRADUATE ENGINEER APPRENTICE 2024

1 thought on “RPF Recruitment 2024 की भर्ती आ गयी है जानिए सभी डिटेल”

Leave a Comment