Data Analytics Trainee Jobs : आज के समय में डाटा साइंस का बहुत डिमांड है। अब छोटी से छोटी कंपनी आज ऑनलाइन डाटा के आधार पर अपनी कंपनी की Advervisement करती है। अगर आपने बी.टेक किया है और आपको डाटा साइंस की नॉलेज है तो आपको लिए खुशखबरि है क्यों की MedTourEasy कंपनी में Data Analytics Trainee Jobs की भर्ती आयी है। अगर आप डाटा साइंस के क्षेत्र में रूचि रखते है तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है आप यह अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के ये आर्टिकल लास्ट तक पढ़े इसमें इस पोस्ट के सभी डिटेल दिए गए जैसे “कैसे अप्लाई करे , सैलरी कितनी है , कंपनी के बारे में ” अपनी राय कमेंट में जरूर दे।
Data Analytics Trainee Jobs का जॉब डिटेल
किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले हमे उसके बारे में सभी डिटेल पढ़ लेनी चाहिए है। Data Analytics Trainee Jobs के सभी डिटेल निचे दिए गए है।
- यह जॉब पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम जॉब है इसका मतलब आपको ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है आप ये काम अपने घर से भी कर सकते है।
- डाटा एनालिटिक्स ट्रेनी में आपको ट्रेनिंग के साथ-साथ आपको रोज कुछ जिम्मेदारी होंगी जिसमे डाटा मैनेजमेंट भी है।
- आपकी जिम्मेदारिये में Data Analysis, Data Modeling, Developing Analytical skills भी होगी जिस पर आपको ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर आपको इसी टेक्नोलॉजी पर काम करना पड़ेगा।
- ट्रेनिंग कम्पलीट करने के बाद आपको डायरेक्ट Data Analytics के प्रोजेक्ट में एक सुपरवाईज़र के रूप में काम करने का मौका मिलेगा।
Data Analytics Trainee Jobs के जॉब के लिए योग्यता
इस ट्रेनिंग के लिए आपको पहले से भी कुछ स्किल की जरुरत है जिससे की आप इस ट्रेनिंग को जल्दी कम्पलीट कर जल्द से जल्द जॉब ज्वाइन कर सके।
Data Analytics Trainee Jobs के लिए जरुरी स्किल निचे दिए गए है।
- अगर आप इस ट्रेनिंग को करके जॉब करना चाहते है तो आपको Data Analytics, Data Management, और Data Analysis skills के बारे में बेसिक जानकारी होनी जाहिए।
- आपको ये पता होना चाहिए की Analytical क्या होता है और इससे रिलेटेड कुछ स्किल की जानकारी होनी चाहिए।
- Data modeling आनी चाहिए DATA देख कर ये पता चल जाये की किस प्रकार का डाटा है।
- ये ट्रेनिंग करने से पहले आपको इन टूल्स के बारे में पता होना चाहिए जिसमे Excel, SQL, R Studio, Python, Tableau, और Power BI जैसे टूल आते है।
- अगर आपको DATA Analytics के क्षेत्र में सफल होना है तो आपमें Strong problem-solving और critical-thinking abilities होनी बहुत जरुरी है।
- टीम में काम करने में रूचि हो तथा इंग्लिश बोलने और लिखने में निपुर हो
- अगर आपको हेल्थ केयर इंडस्ट्री के बारे में जानकारी है तो आपके सिलेक्शन के चांस बहुत ज्यादा है।
- आप की स्नातक की डिग्री Mathematics, Statistics, Computer Science, Engineering, इन सब्जेक्ट में होने चाहिए।
Data Analytics Trainee Jobs की सैलरी
Data Analytics Trainee Jobs के जॉब डिस्क्रिप्शन से पता चल रहा है की ये एक ट्रेनिंग है यह आप अपने स्किल्स को डेवेलोप कर सकते हो और लाइव प्रोजेक्ट में काम कर सकते हो अगर हम बात करे सैलरी की तो इस पोस्ट के लिए अभी सैलरी से सम्बंधित कोइ भी जानकारी नहीं है लेकिन डाटा साइंस के क्षेत्र में किसी भी पोस्ट के लिए अच्छी खासी सैलरी मिलती है। अगर आपकी रूचि डाटा साइंस के क्षेत्र में है और आपके इससे सम्बंधित जानकारी है तो इस ट्रेनिंग के लिए जरूर अप्लाई करे।
यह पढ़े – Punjab Police Recruitment 2024 ग्रेजुएशन की जरुरत नहीं : जानिए पूरी खबर
Data Analytics Trainee Jobs के लिए कैसे अप्लाई करे
Data Analytics Trainee Jobs के जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास Linkedin का अकाउंट होना चाहिए। Linkedin एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इस पर आपका अकाउंट होना ही चाहिए।
अप्लाई करने के यह क्लिक करे।