Site icon Portal Jobs

Punjab Police Recruitment 2024 ग्रेजुएशन की जरुरत नहीं : जानिए पूरी खबर

Punjab Police Recruitment 2024

Punjab Police Recruitment 2024 : पुलिस का जॉब बहुत शान शौकत वाली होती है। हर गर्वर्मेंट जॉब की तयारी करने वाले स्टूडेंट का सपना होता है की वो एक दिन पुलिस विभाग में चयनित हो। अगर आप भी इन्ही विद्यार्थिये में से एक है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। पंजाब पुलिस ने अपने विभाग में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकला है।

आज हम इस ब्लॉग में ऐसी भर्ती के बारे में सारे डिटेल जानेंगे। हम बात करेंगे पुलिस कांस्टेबल भर्ती के योग्यता, पदों की संख्या, फॉर्म भरने की तिथि तथा एग्जाम डेट के साथ साथ हम विषय-वस्तु की भी चर्चा करेंगे। पूरी जानकारी के लिए ये ब्लॉग अंत तक पढ़े और अपने विचार कमेंट में जरूर दे।

Punjab Police Recruitment 2024 पदों की संख्या

आपके सिलेक्शन में पदों की संख्या का बहुत महत्पूर्ण योगदान है। अगर Punjab Police Recruitment 2024 की बात करे तो इसमें Punjab Police Constables की कुल की संख्या 1746 है। इसमें District Police के कुल 970 पोस्ट है और Armed Police के कुल 776 पोस्ट है।

Punjab Police Recruitment 2024 के लिए योग्यता

Punjab Police Constables में जॉब करने के लिए योग्यता के साथ साथ शाररिक दक्षता की जरुरत है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको शाररिक परीक्षा भी पास करनी पड़ेगी। लिखित परीक्षा के लिए आपको 12th पास होना चाहिए। पंजाबी एक सब्जेक्ट की तरह दसवीं तक पड़ा होना चाहिए और 10वी की मार्कशीट में पंजाबी एक सब्जेक्ट होना चाहिए। अगर बात की जाय शाररिक दक्षता की तो शाररिक दक्षता महिलाओ तथा पुरुषो के लिए निचे टेबल में दी गयी है।

श्रेणीपुरुषमहिला
ऊचाई5 फीट 7 इंच5 फीट 2 इंच
दौड़1600 मीटर 6 मिनट 30 सेकंड800 मीटर 4 मिनट 30 सेकंड
लॉन्ग जंप3.80 मीटर3 मीटर
हाई जंप1.10 मीटर0.95 मीटर
Punjab Police Recruitment 2024 के लिए शाररिक दक्षता

Punjab Police Recruitment 2024 के लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 28 साल तक होना चाहिए। श्रेणी के हिसाब उम्र में छूट के प्रावधान है जो आपको पंजाब पुलिस के रूल्स के हिसाब से मिलेगा।

Punjab Police Recruitment 2024 की फॉर्म भरने की तिथि तथा एग्जाम डेट

अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे है तो आपको एग्जाम डेट जानना बहुत जरुरी है। क्यों आपका सिलेक्शन एग्जाम पर पूरी तरह निर्भर रहता है। एग्जाम देने के लिए फॉर्म भरना जरुरी है। Punjab Police Recruitment 2024 के फॉर्म भरने की शुरुआत 14/03/2024 से होगी। अभी फॉर्म भरने में समय है तो आप अपने जरुरी डॉक्यूमेंट तैयार कर ले जिससे की आपको फॉर्म भरने में कोइ परेशानी न हो।

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04/04/2024 को है। अगर हम बात करे एग्जाम डेट की तो अभी तक एग्जाम डेट की घोषणा नहीं की गयी है। जैसे ही एग्जाम डेट की घोषणा जाएगी आपको इस वेबसाइट पर अपडेट के दी जाएगी।

यह भी पढ़े – RPF Recruitment 2024 की भर्ती आ गयी है जानिए सभी डिटेल

Punjab Police Recruitment 2024 के लिए कैसे अप्लाई करे

पंजाब पुलिस में फॉर्म भरने से पहले आपको जॉब नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए। आप इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से जॉब नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है। जॉब नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े और उसमे बताये गए जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आईडी कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र, और जाति प्रमाण का बनवा ले क्यों की फॉर्म भरने अभी भी समय बाकि है।

Punjab Police Recruitment 2024 का फॉर्म भरने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट को निर्धारित KB या MB में स्कैन करके रख ले। फॉर्म सबमिट करने के बाद एक बार फॉर्म प्रीव्यू करके जरूर देखे और अगर कोइ सुधार की जरुरत हो तो सुधार करने के बाद फाइनल सबमिट करे और फॉर्म को प्रिंट करके भविष्य के लिए रख ले।

पद का नामPunjab Police Constables
पदों की संख्या1746
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि14/03/2024 से 04/04/2024
डाउनलोड नोटिफिकेशनClick Here To Download
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
Punjab Police Recruitment 2024 डिटेल्स
Exit mobile version