Site icon Portal Jobs

Automation Engineer Salary कितनी है इस कंपनी में है जॉब : जानिए सारी जानकारी

Automation Engineer Salary: सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ऑटोमेशन इंजीनियर का बड़ा ही महत्व होता है और अधिकतर कम्पनिया ऐसे इंजीनियर की तलाश में रहती है। अगर आप एक ऑटोमेशन इंजीनियर है तो आपके लिए ये अच्छा मौका है आप एक अच्छी सैलरी पर काम कर सकते है। TEKsystems कंपनी में ऑटोमेशन इंजीनियर के लिए जॉब ओपनिंग है। इस ब्लॉग में जानेंगे कैसे अप्लाई करना है और ऑटोमेशन इंजीनियर की सैलरी कितनी होगी। ऑटोमेशन इंजीनियर जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए ये ब्लॉग लास्ट तक पढ़े और अपनी राय कमेंट में जरूर दे।

Automation Engineer Salary

Automation Engineer Salary की जॉब क्या योग्यता है

किसी भी जॉब को करने के लिए उसकी योग्यता होनी जरुरी है। एक अच्छी सैलरी पाने के लिए आपकी योग्यता होनी चाहिए। आज हम बात करेंगे की Automation Engineer Salary के जॉब के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। TEKsystems कंपनी की तरफ से ऑटोमेशन इंजीनियर की जॉब पोस्ट की भर्ती निकली गयी है। TEKsystems के तरफ से निकली गयी भर्ती में ऑटोमेशन इंजीनियर के लिए ये सभी योग्यता की आवश्कता है।

Automation Engineer Salary के जॉब के लिए कितनी एक्सपीरियंस की जरुरत

Automation Engineer Salary के जॉब के लिए कितनी एक्सपीरियंस की जरुरत ऊपर दिए गए योग्यता किसी अनुभवी कर्मचारी में ही होती है। इस जॉब के लिए आपको 5-6 साल की अनुभव की जरुरत है। ये अनुभव आपको आईटी क्षेत्र के टेस्टिंग डिपार्टमेंट में होना चाहिए।

यह पढ़े – Data Analytics Trainee Jobs के लिए इस कंपनी में अप्लाई करे : जानिए पूरी जानकारी

Automation Engineer Salary के जॉब की सैलरी

Automation Engineer Salary की बात करे तो शुरुआत में फ्रेशर के रूप में इनकी सैलरी 3 लाख से 4 लाख के बिच में होता है। जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ते जाता है आपकी सैलरी भी वैसे ही बढ़ती जाती है, जॉब चेंज करने पर आपको पहले की सैलरी से ज्यादा ही सैलरी मिलती है और ये सैलरी बढ़ोतरी पिछली सैलरी की 50 % से ज्यादा होती है। तो इस भर्ती पर भी आपको 50% से ज्यादा बढ़ोतरी मिलेगी।

Automation Engineer Salary जॉब के लिए टेक्निकल स्किल

Automation Engineer Salary जॉब के लिए आपको इस सभी टेक्निकल स्किल की जरुरत पड़ेगी जो निचे टेबल में दिए गए है।

CategoryItems
Programming LanguagesJava
ToolsSelenium, Maven, Cucumber, Jenkins
DatabaseOracle
Functional Knowledge (Good to Have)Banking or financial systems knowledge
Automation Engineer की टेक्निकल स्किल

Automation Engineer के लिए अप्लाई कैसे करे

Automation Engineer Salary जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए लिंक इस पोस्ट में निचे दी गयी है। इस जॉब की पोस्टिंग linkedin पर की गयी है। इस जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे और जॉब के लिए अप्लाई करे।

Exit mobile version