फिटनेस कोच की नौकरी के लिए इस कंपनी में आवेदन करें : जॉब की जानिए पूरी जानकारी

आप फिटनेस में दिलचस्पी रखते है तो आपके लिए ये पोस्ट जरुरी और फायदेमंद भी है। एक कंपनी में फिटनेस कोच सेल्स की पोस्ट के लिए जॉब भर्ती निकली है। अगर आप इस जॉब पोजीशन में दिलचस्पी रखते है तो ये पोस्ट को पूरा पढ़े इसी पोस्ट में आपको फिटनेस कोच सेल से सम्बंधित जॉब की सारी जानकारी मिलेगी और आपको अप्लाई करने का लिंक भी मिलेगा। आपको इस पोस्ट में कंपनी और अप्लाई करने की प्रोसेस सभी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और अपनी राय कमेंट में जरूर दे।

फिटनेस कोच की जरुरत
फिटनेस कोच की जरुरत

फिटनेस कोच सेल कौन होता है

फिटनेस कोच का काम लोगो को वेट गेन और वेट लॉस करने में मदद करते है। फिटनेस कोच सेल का काम फिटनेस कंपनी और जिम के लिए सेल्स लाना होता है। आज कल बहुत से कंपनी ऑनलाइन अपनी फिटनेस एप्लीकेशन पर फिटनेस गाइडेंस प्रोवाइड करती है। ये कंपनी ऑनलाइन लोगो को डाइट प्लान तथा होम वर्क आउट प्लान बताती है। इन कंपनी को ऐसे व्यक्ति की हमेशा तलाश रहती है जिनको फिटनेस की जानकारी हो और लोगो से बात करके उनको कंपनी का क्लाइंट्स बना सके।

इस कंपनी में है फिटनेस कोच की नौकरी

फिटनेस कोच सेल की जॉब HealthifyMe कंपनी में निकली गयी है। आपने HealthifyMe कंपनी का नाम जरूर सुना होगा। ये कंपनी सोशल मीडिया पर काफी फेमस है बड़े बड़े एक्टर इसके ब्रांड एम्बेस्टर रह चुके और और ये कंपनी अपने मार्केटिंग में काफी पैसे खर्च करती है। पिछले साल के Finacial रिपोर्ट के हिसाब से HealthifyMe कंपनी का Revenue 228 करोड़ थी। फिटनेस कोच सेल का जॉब परमानेंट पोजीशन है और इसमें आपको कंपनी वर्कर की सारी फायदे मिलेंगे और अच्छी सैलरी भी मिलेगी।

फिटनेस कोच के लिए जरुरी अनुभव

फिटनेस कोच सेल की जॉब की योग्यता के अनुसार आपको फिटनेस से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए। आपको फिटनेस के क्षेत्र में दिलचस्पी होनी चाहिए जिससे आपको अपने काम में दिल लगा रहे और आप कंपनी की सेल बड़ा सके और कंपनी की सेल बढ़ा सके। फिटनेस कोच सेल की जॉब के लिए अनुभव के बारे में कोइ जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन जॉब की डिटेल्स देखने के बाद ऐसा लग रहा है की आपको थोड़ी जानकारी होनी जाहिए।

यह पढ़े – TCS NQT 2024 क्या है कैसे करे तयारी और सफलता के मंत्र

फिटनेस कोच जॉब की डिस्क्रिप्शन

फिटनेस कोच सेल्स बनने के लिए कुछ जरुरी स्किल्स की जरुरत है। इस जॉब को करने के लिए आपको फिटनेस के क्षेत्र में दिलचस्पी होनी चाहिए। अगर आपको फिटनेस के क्षेत्र से होंगे तो आपको लोगो को कस्टमर बनाने में सफल रहेंगे।

  • आपको लोगो को प्रीमियम प्लान लेने के लिए मोटीवेट करने की स्किल्स होनी चाहिए ।
  • नए Client Acquisitions तथा Free Users को Premium Users में बदलने की स्किल आनी चाहिए।
  • Sales Goal सेट करना और सेल बनाने की Strategies करना आना चाहिए।
  • आपको जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी जॉब ट्रेनिंग के दौरान आपको तेजी से सीखने आना चाहिए और सेल कैसे करना है ये जल्दी सीखने वाला होना चाहिए।
  • आपको कोशिश करनी है की आपकी ग्रोथ महीने दर महीने बढ़ती जाय और आप अपने टारगेट सेल को कम्पलीट करे।
  • इस जॉब के लिए कस्टमर की जरुरत के हिसाब पिच को बदल कर कस्टमर को अप्रोच करने की स्किल की भी जरूरत है।

फिटनेस कोच के लिए जरुरी योग्यता

HealthifyMe कंपनी में फिटनेस कोच की जॉब करने के लिए आपको निचे दिए गए स्किल और योग्यता की जरुरत पड़ेगी।

  • इस जॉब के लिए आपको इंग्लिश के साथ -साथ तमिल, तेलगू, मलयालम, मराठी ,कन्नड़, बंगाली इसमें से एक भाषा जरूर आनी चाहिए।
  • हेल्थ और फिटनेस के मामले में एनर्जीफूल और उत्साहित होना चाहिए।
  • आपको वजन कैसे बढ़ाये तथा वजन कैसे घटाए इस बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो सकती है।
  • आपको मेडिकल कंडीशन तथा स्पेशल्ट कंडीशन वाले कस्टमर से बात करने का तरीका आना चाहिए।
  • अगर आप सर्टिफाइड फिटनेस कोच है तो सोने पर सुहागा वाली बात है इसका मतलब आपके लिए ये जॉब पक्की हो जाएगी।
  • अगर आप सर्टिफाइड फिटनेस कोच है तो सोने पर सुहागा वाली बात है इसका मतलब आपके लिए ये जॉब पक्की हो जाएगी। आपको कस्टमर के साथ नम्रता के साथ बात करना है तथा उनसे पॉजिटिव रिलेशन बनाने है।

फिटनेस कोच जॉब के लिए कैसे करे अप्लाई

फिटनेस कोच सेल के जॉब में अप्लाई करने के लिए आपके पास Linkedin अकाउंट होना चाहिए। Linkedin पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान और बिलकुल फ्री है आप Linkedin पर अपना अकाउंट बना कर कई सारी कंपनी में अप्लाई कर सकते है। आपके अनुभव के आधार पर आपको यहाँ हायरिंग टीम डायरेक्ट आपको कांटेक्ट करेगी तो आप जल्दी से Linkedin पर प्रोफाइल बनाइये और निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाई करिये।

FAQ

प्रश्न : स्थायी रूप से फिटनेस कोच कैसे बना सकता है?
उत्तर : फिटनेस कोच बनने के लिए, सबसे पहले आपको फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। फिटनेस कोच बनने के लिए कोर्सेज और प्रमाणपत्र भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इसके अलावा, अनुभव और प्रैक्टिकल ज्ञान भी आपके लिए फायदेमंद होगा।

प्रश्न : क्या मैं नौकरी के दौरान अपने पैसे कमा सकता हूँ?
उत्तर : हाँ, आप अपनी पैसे कमा सकते हैं। सेलरी के साथ-साथ, आपको क्लाइंट्स से अतिरिक्त इनकम का अवसर भी मिलता है।

प्रश्न : नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर : हमारे पद के लिए आवेदन करने के लिए, आपको हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहाँ आवश्यक डिटेल्स भरें और अपना बायोडेटा अपलोड करें।

Leave a Comment