TCS BPS Fresher Hiring 2025 : नए ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा अवसर

TCS BPS Fresher Hiring 2025 : अभी तक हम इस वेबसाइट पर केवल टेक्निकल स्टूडेंट के जॉब भर्ती की न्यूज़ पोस्ट करते है लेकिन ये पोस्ट नॉन-टेक्निकल स्टूडेंट्स के लिए है। आर्ट और साइंस के साथ कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए मल्टी-नेशनल कंपनी में बहुत ही काम जॉब भर्ती आती है। इस साल के बहुत ही अच्छे न्यूज़ के साथ हुआ है इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के हिसाब से TCS BPS नॉन-टेक्निकल पोजीशन के लिए हायरिंग के लिए निकली है। इस हायरिंग से संभंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में है अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

TCS BPS Fresher Hiring 2025

TCS BPS Fresher Hiring 2025 के लिए योग्यता

TCS BPS Fresher Hiring 2025 की योग्यता के सभी पॉइंट निचे दिए गए है। अगर आपके योग्यता इससे मिलती है तो इस जॉब भर्ती के लिए जरूर अप्लाई करे।

  • TCS के इस जॉब पोस्ट के लिए केवल आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, और मैनेजमेंट स्ट्रीम के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  •  इस जॉब पोस्टिंग के लिए आपके बैचलर डिग्री: B.Com, BA, BBA, BMS, B.Sc (IT/CS/General), BCA में से कोइ एक डिग्री होनी आवश्यक है।
  • इस जॉब के योग्यता के अनुसार आपके 10वीं, 12वीं, और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है।
  • नई ईयर के गुड न्यूज़ के अनुसार इस पोस्ट के लिए केवल  2025 बैच के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
  • TCS BPS Fresher Hiring 2025 के योग्यता के अनुसार आपके डिग्री में कोइ बैकलॉग नहीं होना चाहिए और साथ ही आपके एजुकेशनल करियर में 2 साल से ज्यादा गैप नहीं होना चाहिए। 

TCS BPS Fresher Hiring 2025 के सिलेक्शन प्रोसेस

TCS BPS Fresher Hiring 2025 के सिलेक्शन प्रोसेस के अनुसार आपको कई राउंड से होकर गुजरना पड़ता है। इस जॉब प्रोसेस में होने वाले सभी राउंड का डिटेल निचे दिए गए है।

ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट:

TCS BPS के फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद आपको एक एडमिट कार्ड दिया जाता है और एडमिट कार्ड में उपलब्ध एग्जाम सेंटर पर जाकर एक कंप्यूटर एग्जाम लिखना होगा। इस कंप्यूटर एग्जाम में आपके रीजनिंग और बेसिक मैथ से संभंधित प्रश्न पूछे जाते है। इस एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 

टेक्निकल इंटरव्यू:

TCS BPS Fresher Hiring 2025 में दूसरा राउंड टेक्निकल इंटरव्यू होता है इसमें आपके रिज्यूमे से संभंधित प्रश्न पूछे जाते है। अगर आपने पहले कोइ इंटर्नशिप किया है तो आपके लिए इंटरव्यू सोने पर सुहागा होने वाला है, क्यों की इंटर्नशिप और अनुभवी कंडीडेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है। अगर आपने पहले कोइ इंटर्नशिप किया है तो आपके लिए इंटरव्यू सोने पर सुहागा होने वाला है, क्यों की इंटर्नशिप और अनुभवी कंडीडेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है। यह इंटरव्यू बहुत महत्पूर्ण होता है क्यों की इसमें सेलेक्ट होने के बाद आपका जॉब पक्का होता है। 

एचआर इंटरव्यू

यह TCS BPS Fresher Hiring 2025 का अंतिम चरण है। इसमें उम्मीदवार के कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनालिटी और TCS के प्रति रुचि को परखा जाता है। अगर आप टेक्निकल इंटरव्यू क्लियर कर लेते है तो इस राउंड में आपका सैलरी डिस्कस तथा लोकेशन कन्फर्म होगा। 

TCS BPS Fresher Hiring 2025 में आवेदन कैसे करें

TCS BPS Fresher Hiring 2025 में आवेदन करने के सभी स्टेप निचे दिए गए है।  कृपया फॉर्म ध्यानपूर्वक भरे क्यों की फार्म में हुयी त्रुटि को सुधारने का मौका नहीं दिया जायेगा। 

  1. स्टेप 1 : TCS के ऑफिसियल पोर्टल नेक्स्ट स्टेप पोर्टल पर जाए 
  2. स्टेप 2 : नए यूजर पर क्लिक करके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और दिए गए पासवर्ड को याद रखे।
  3. स्टेप :3 आवेदन के शुरुआत में बीपीएस (BPS) कैटेगरी का चयन करें।
  4. स्टेप 4 : अपने विवरण सही सही भरे तथा आवश्यक दस्तावेज़ जैसे रिज्यूमे, पासपोर्ट साइज फोटो, और शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  5. स्टेप 5 : सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले प्रीव्यू करके अपने डिटेल को एक बार और जाँच कर ले। आवेदन को सबमिट करने के बाद, रेफरेंस नंबर को नोट करें।

TCS BPS Fresher Hiring 2025: क्यों है यह खास

TCS BPS Fresher Hiring 2025 के माध्यम से नॉन-टेक्निकल बैकग्राउंड के स्टूडेंट को भी कारपोरेट फिल्ड में काम करने का मौका मिलता है, जिससे स्टूडेंट को एक वर्ल्ड लेवल का एक्सपीरियंस मिलता है जो उनके फ्यूचर में बहुत ही लाभदायक होता है। TCS अपने वैल्यू के लिए पुरे वर्ल्ड में जाना जाता है अगर आप ऐसे आर्गेनाइजेशन के साथ काम करते है तो आपका फ्यूचर सिक्योर हो जाता है और फिर आप किसी भी मल्टी -नेशनल कम्पनीज में आसानी से काम कर सकते है।

TCS BPS Fresher Hiring 2025 के लिए सामान्य प्रश्न

  1. TCS BPS Fresher Hiring 2025 के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

    उत्तर: TCS BPS Fresher Hiring 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। यह भर्ती केवल Arts, Commerce, Science और Management स्ट्रीम के 2025 बैच के छात्रों के लिए है और किसी भी सक्रिय बैकलॉग की अनुमति नहीं है।

  2. TCS BPS Fresher Hiring 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

    उत्तर: उम्मीदवार TCS Next Step Portal पर जाकर BPS श्रेणी का चयन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान उन्हें अपना रिज्यूमे, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करके आवेदन जमा करना होगा।

  3. TCS BPS Fresher 2025 में शैक्षणिक गैप की अनुमति है?

    उत्तर: हां, TCS BPS Fresher Hiring 2025 में अधिकतम 2 वर्षों का शैक्षणिक गैप स्वीकार्य है, बशर्ते उम्मीदवार अन्य सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो।

  4. TCS BPS Fresher 2025 प्रक्रिया के मुख्य चरण क्या हैं?

    उत्तर: TCS BPS Fresher Hiring 2025 प्रक्रिया में तीन मुख्य चरण शामिल हैं:
    – ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट
    – तकनीकी साक्षात्कार (Technical Interview)
    – एचआर साक्षात्कार (HR Interview)

  5. TCS BPS Fresher Hiring 2025 में किन शैक्षणिक स्ट्रीम्स के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

    उत्तर: TCS BPS Fresher Hiring 2025 में B.Com, BA, BBA, BMS, B.Sc (IT/CS/General), और BCA जैसे कोर्स के 2025 बैच के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

  6. TCS BPS Hiring 2025 के तहत शुरुआती सैलरी क्या होगी?

    उत्तर: TCS BPS Fresher Hiring 2025 के तहत शुरुआती सैलरी का खुलासा चयन प्रक्रिया के बाद किया जाएगा। TCS उम्मीदवारों के कौशल और प्रदर्शन के आधार पर प्रतिस्पर्धात्मक वेतन प्रदान करता है।

  7. TCS BPS  Hiring 2025 के लिए आवेदन करते समय किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

    उत्तर: TCS BPS Fresher Hiring 2025 में आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना रिज्यूमे, पासपोर्ट साइज फोटो और शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।

  8. क्या MCA या MBA के छात्र TCS BPS Hiring 2025 में आवेदन कर सकते हैं?

    उत्तर: नहीं, TCS BPS  Hiring 2025 केवल अंडरग्रेजुएट कोर्स के छात्रों के लिए है, जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।

  9. TCS BPS Hiring 2025 इंटरव्यू में किन कौशलों का मूल्यांकन किया जाता है?

    उत्तर: TCS BPS Hiring 2025 के इंटरव्यू में कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रॉब्लम-सॉल्विंग एबिलिटीज, टेक्निकल नॉलेज और TCS के लक्ष्यों के साथ तालमेल को परखा जाता है।

  10. TCS BPS Hiring 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

    उत्तर: TCS BPS Fresher Hiring 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द TCS Next Step Portal पर आवेदन करें।


और पढ़े : TCS NQT 2024 क्या है कैसे करे तयारी और सफलता के मंत्र.

Leave a Comment