Railway Technician Bharti 2025: भारतीय रेलवे में 6238 पदों पर बंपर वैकेंसी – अभी करें आवेदन!

Railway Technician Bharti 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और भारतीय रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन पदों पर 6238 वैकेंसी की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस ब्लॉग में हम इस भर्ती से संभंधित सभी जानकारियों जैसे की पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।

Railway Technician Bharti 2025

Railway Technician Bharti 2025 Highlights

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB ) ने इस साल दिल खोल कर भर्ती जारी की है, ऐसी क्रम में बोर्ड ने 28 जून को नोटिफिकेशन जारी करके Railway Technician Bharti 2025 के बारे में जानकारी दी। इस भर्ती से संभंधित जानकारी निचे टेबल में है।

घटनातिथि
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथिजून 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि28 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
सुधार तिथिनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
एडमिट कार्डबाद में सूचित किया जाएगा
परीक्षा तिथिबाद में सूचित किया जाएगा
परिणाम तिथिबाद में सूचित किया जाएगा
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट RRB पर सभी विवरणों की पुष्टि करें।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / EWS / OBC₹500/-
SC / ST / PH₹250/-
सभी श्रेणियों की महिलाएं₹250/-
संशोधन शुल्क₹250/-
भुगतान मोड: क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान

Railway Technician Bharti 2025 के लिए योग्यता

Railway Technician Bharti 2025 के नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता को 2 भाग में दिया गया है, पहला शैक्षिक योग्यता और आयु, हम इन दोनों के बारे में विस्तार में बात करेंगे।

शैक्षिक योग्यता

Railway Technician Bharti की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार निचे टेबल में दिया गया है।

विषय / पद का नामपदों की संख्यायोग्यता (RRB टेक्नीशियन 2025)
RRB टेक्नीशियन ग्रेड-1 (सिग्नल)183BE/B.Tech, इंजीनियरिंग डिप्लोमा या B.Sc. (इंजीनियरिंग) अथवा समकक्ष योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से
RRB टेक्नीशियन ग्रेड-3605510वीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में ITI या समकक्ष योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से
कुल पद6238विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक RRB टेक्नीशियन भर्ती अधिसूचना 2025 पढ़ें।

विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक RRB टेक्नीशियन भर्ती अधिसूचना 2025 पढ़ें।

आयु :

आयु डिटेल निचे टेबल में विस्तृत रूप से दी गयी है।

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
टेक्नीशियन ग्रेड-III18 वर्ष30 वर्ष
टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल)18 वर्ष33 वर्ष

नोट : आयु में छूट आरक्षण के नियमो को अनुसार दी जाएगी।

Railway Technician की 2025 में सैलरी

नए वेतन आयोग के लागु होने के बाद RRB Technician की सैलरी काफी अच्छी हो गयी है तथा साथ में जरुरी भत्ता भी मिलता है।

पद का नामवेतनमान (प्रति माह)भत्ते
RRB टेक्नीशियन ग्रेड-1 (सिग्नल)₹29,200 से ₹92,300/-HRA, DA, TA और अन्य भत्ते
RRB टेक्नीशियन ग्रेड-3₹19,900 से ₹63,200/-HRA, DA, TA और अन्य भत्ते

Railway Technician Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

Railway Technician Bharti 2025 के लिए आवेदन करने के स्टेप निचे दिए गए है साथ में स्क्रीनशॉट भी दिया गया है जिससे आपसे कोइ गलती ना हो।

Step 1 : RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे।

Step 2 : अगर आपने पहले से रेलवे के किसी पोस्ट पर अप्लाई किये है तो आप लॉग इन पर क्लिक करे और अपने यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करे और फॉर्म भरे। यह हम उन यूजर की बात करेंगे जो पहले बार RRB का फॉर्म भर रहे है। अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे है तो Create An Account पर क्लिक करे।

Step 3 : OK पर क्लिक करे।

Step 4 : सभी डिटेल्स ध्यान से भरे और ये भी ध्यान देना है की आपकी सारी जानकारी आपके आधार कार्ड और 10वी के मार्कशीट से मिलते हो।

Step 5 : आपको ऐसा मोबाइल नंबर और ईमेल हो जो एक्टिव हो, क्यों फॉर्म भरने का यूजर और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आएगा।

Step 7 : सभी डिटेल भरने के बाद आपको आधार कार्ड से वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उससे वेरीफाई करना होगा , अगर आपका डिजिलॉकर अकाउंट है तो आप उससे भी वेरीफाई कर सकते है। फॉर्म आगे जारी रखने के लिए ये वेरिफिकेशन जरुरी है।

Step 8 : आधार वेरिफिकेशन करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे उसके बाद आपको यूजर और पासवर्ड आपके मोबाइल या ईमेल पर आ जायेगा फिर उसका प्रयोग कर लॉग इन करे और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर फॉर्म को कम्पलीट करे। उसके बाद पेमेंट वाले तब में जाकर पेमेंट करे आप UPI से भी पेमेंट कर सकते है। पेमेंट रसीद का प्रिंट ले ले।

Step 9 : फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार प्रीव्यू पर क्लिक करे और अपने डिटेल को एक बार जरूर वेरीफाई करे। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे। फॉर्म सबमिट करने के बाद फॉर्म का एक प्रिंट भविष्य के लिए जरूर रख ले।

यह पढ़े : RRB NTPC Result 2025: रिजल्ट देखने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Leave a Reply