Site icon Portal Jobs

IBPS PO Vacancy 2025: जानिए कितनी पोस्ट हैं इस बार और कौन कर सकता है आवेदन

IBPS PO Vacancy 2025 : हर साल की तरह इस साल भी इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन(IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी युवा बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे थे या जो भी एग्जाम की तैयारी करना स्टार्ट किये है उनके लिए ये बहुत अच्छी खबर है। इस ब्लॉग में IBPS PO Vacancy 2025 से संभंधित सभी जानकारी के बारे में बात करेंगे तथा पोस्ट के अंत में हम आपको इस साल क्या कट ऑफ होने वाला है इसकी भी जानकारी देंगे।

IBPS PO Vacancy 2025 के बारे में

इस एग्जाम का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्यों ये एग्जाम इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन(IBPS) के द्वारा भारत में स्तित सभी सरकारी बैंको में रिक्त पदों के लिए पुरे भारत में एग्जाम कराया जाता है। बैंकिंग सेक्टर यानी सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जैसे SBI, PNB, Bank of Baroda, आदि में नौकरी करना आज के युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय विकल्प बन चुका है। IBPS PO Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

IBPS PO Vacancy 2025: मुख्य जानकारी और तिथियां

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए प्लानिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है। IBPS PO Vacancy 2025 के एग्जाम में समय का बहुत महत्त्व है जिसके लिए प्लैनिंग बहुत जरुरी होती है। आप एग्जाम की प्लानिंग बहुत अच्छे से कर सके इसके लिए हम निचे टेबल में एग्जाम से सम्बंधित सभी दिनांक दिए है।

गतिविधितिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि01 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) की तिथिअगस्त 2025
एडमिट कार्ड उपलब्ध होगापरीक्षा से पूर्व
मुख्य परीक्षा (Mains Exam) की तिथिअक्टूबर 2025

IBPS PO Vacancy 2025 में कितनी पोस्ट हैं?

पदों की सख्या आपके फाइनल सिलेक्शन में बहुत मदद करती है , यदि पदों की संख्या कम होती है तो सिलेक्शन का थोड़ा कठिन होता है और पदों की संख्या ज्यादा होती है तो सिलेक्शन थोड़ा आसान हो जाता है। इस साल IBPS PO Vacancy 2025 में कुल 5208 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक के आधार पर पदों की संख्या का लिस्ट निचे दिया गया है।

बैंक का नामसामान्य (UR)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)कुल पद
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)405270100150751000
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)2831897010553700
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)405270100150751000
केनरा बैंक500200100150501000
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)203135507537500
इंडियन ओवरसीज बैंक183121446933450
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)8154203015200
पंजाब एंड सिंध बैंक14498365327358

IBPS PO Vacancy 2025: पात्रता मानदंड

IBPS PO जॉब के लिए योग्यता निचे दी गयी है।

IBPS PO Vacancy 2025 के लिए आवेदन से पहले ध्यान देने योग्य बातें:

IBPS PO Vacancy 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1. IBPS PO 2025 की भर्ती कब से शुरू हो रही है?
उत्तर : IBPS PO 2025 के लिए आवेदन 01 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है।

Q2. IBPS PO का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर : IBPS PO का फुल फॉर्म है Institute of Banking Personnel Selection – Probationary Officer (प्रोबेशनरी ऑफिसर)।

Q3. क्या अंतिम वर्ष के छात्र IBPS PO के लिए आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर : हाँ, यदि छात्र की डिग्री 21 जुलाई 2025 (अंतिम तिथि) से पहले पूरी हो जाती है, तो वह आवेदन कर सकता है।

Q4. IBPS PO में कुल कितनी रिक्तियाँ निकली हैं 2025 में?
उत्तर : वर्ष 2025 में IBPS PO के अंतर्गत कुल 5208 रिक्तियाँ जारी की गई हैं। बैंकवार विवरण पोस्ट में दिया गया है।

Q5. IBPS PO 2025 की परीक्षा कब होगी?
उत्तर : प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) अगस्त 2025 में और मुख्य परीक्षा (Mains) अक्टूबर 2025 में प्रस्तावित है।

IBPS PO Vacancy 2025 – महत्वपूर्ण लिंक

विवरणलिंक
ऑनलाइन आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें
विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटIBPS आधिकारिक वेबसाइट

यह भी पढ़े : RRB Technician Admit Card 2024: पूरी जानकारी हिंदी में

Exit mobile version