Site icon Portal Jobs

Graduate Hiring के Process को बढ़ाने के 5 तरीके : जानिए सारी जानकारी

Gradaute Hiring

Gradaute Hiring

Graduate Hiring : अगर आप एक ग्रेजुएट पास है और नौकरी ढूढ़ रहे है तो ये ब्लॉग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग में ये बताया गया है की आप किस 10 तरीको को अपना कर आप आसानी से नौकरी ढूढ़ सकते है और आपके आपके नौकरी पाने की संभावना नहीं बढ़ जाएगी। किसी भी कंपनी में जॉब करने के लिए आपके पास स्किल होना जरूर है लेकिन आपने बहुत लोगो को देखा होगा जिनके पास अच्छी स्किल होने के बाद भी उन्हें जॉब नहीं मिल पता है इसका बस एक ही कारण है उन्हें नौकरी ढूढने का सही तरीका नहीं पता होता है। 

इस ब्लॉग में नौकरी सर्च करने के सही तरीके बारे में बात किया गया है। कृपया आप इसे अंत तक पढ़े और अपनी राय कमेंट में जरूर दे। Graduate Hiring के लिए इस टिप्स को जरूर फॉलो करे। 

Graduate Hiring के Process का महत्व

किसी भी जॉब को अप्लाई करने से पहले उसके डिस्क्रिप्शन तथा भर्ती के तरीके के बारे में जान लेना बहुत आवश्यक है, क्यों की अगर आपको जॉब के भर्ती के बारे में पता होगा तो आप उसके लिए पहले से तैयारी और प्लानिंग कर सकते है। किसी भी भर्ती के बारे में पूरी जानकारी रखना आपको सफल होने की संभावना को काफी बड़ा देता है। आज कल बहुत से जॉब सीकर किसी भी जॉब के डिस्क्रिप्शन को बिना पढ़े ही अप्लाई बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर देते है। 

कई बार तो वो जॉब उनके स्किल मैच भी नहीं करती है फिर भी वो अप्लाई कर देते है। Graduate Hiring को आसान बनाने के लिए अपने स्किल के हिसाब से ही जॉब के लिए अप्लाई करे।

यह पढ़े : Siemens Company में Software Test Engineer के लिए नौकरी का मौका: जानिए पूरी जानकारी

Graduate Hiring के तरीके

आपको सबसे पहले ये जानकारी लेनी है की आप जिस जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे है वो ऑनलाइन मोड है या ऑफलाइन भी आपको कुछ डॉक्यूमेंट भेजने है यहाँ हम जो भी तरीके बताने जा रहे है वो ऑनलाइन जॉब अप्लाई करने के तरीके है। Graduate Hiring के आसान तरीके निचे दिए है।

1.अपना रिज्यूमे अपडेट रखे

किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले अपना रिज्यूमे अपडेट जरूर कर ले। रिज्यूमे में अपना करंट कांटेक्ट डिटेल्स तथा मोबाइल नंबर जरूर दे जिससे की कंपनी आपसे आसानी से कांटेक्ट कर सके और आप आसानी से जॉब पा सके। आपको रिज्यूमे के साथ -साथ कवर लेटर का टेम्पलेट भी तैयार रखे जिससे आप कंपनी के हिसाब से आप अपना कवर लेटर बदल सके।Graduate Hiring के लिए इस टिप्स को जरूर फॉलो करे। 

2. अपने प्रोफाइल को सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपडेट करते रहे

अपना प्रोफाइल सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे की Linkedin पर हमेशा अपडेट रखे। जब हम किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते है तो कम्पनीज कई बार सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक मांगती है जिसकी वजह से आप अपना प्रोफाइल हमेशा अपडेट रखे।

 आप जो भी नयी स्किल सिखाते है या कोइ भी सर्टिफिकेशन करते है तो उसे Linkedin पर अपडेट जरूर करे जिसकी वजह से Linkedin की तरफ से आपको और ज्यादा जॉब के ऑफर मिल सके। Graduate Hiring के लिए इस टिप्स को जरूर फॉलो करे। 

3. रिज्यूमे में सही कीवर्ड का इस्तेमाल करे

जॉब डिस्क्रिप्शन को सही से पढ़े और उसमे इस्तेमाल किये गए कीवर्ड को अपने रिज्यूमे में इस्तेमाल करे जिससे की अगर कोइ कंपनी रिज्यूमे स्कैनर इस्तेमाल करती है तो उसमे आपका रिज्यूमे सेलेक्ट हो सके। Graduate Hiring का पहला स्टेप रिज्यूमे सेलेक्ट होना होता है तो आप जरुरी कीवर्ड अपने रिज्यूमे में जरूर इस्तेमाल करे।

4. जॉब एप्लीकेशन को पूरा भरे

कई बार जब हम जॉब के लिए अप्लाई करते है तो हम एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा नहीं भरते है और जल्दी जल्दी अप्लाई करने के चक्कर में हम एप्लीकेशन पूरा नहीं करते है। किसी भी जॉब एप्लीकेशन के कई सारे कॉलम होते है जिन्हे हमे भरना जरुरी नहीं होता है लेकिन हमे भरना चाहिए क्यों की उससे आपका अप्लीकेशन इम्प्रेससिवे होता है।

 हमेशा एप्लीकेशन को अच्छे से भरना चाहिए और सारे डिटेल सही सही भी भरना चाहिए।Graduate Hiring के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को सही सही और पूरा भरे। 

5. कंपनी को फॉलो-उप जरूर करे

कई बार Graduate Hiring के लिए जॉब के लिए अप्लाई करते है और भूल जाते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए हमे कंपनी को वीकली रिमाइंडर सेंड करना चाहिए जिससे आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते है।Graduate Hiring के लिए इस टिप्स को जरूर फॉलो करे। 

और पढ़े : 10 Tips on How to Apply for a Job Online

Graduate Hiring के लिए महत्वपूर्ण वेबसाइट

Graduate Hiring के लिए आपको कुछ वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहना चाहिए। जिसमे आपको सबसे पहले Linkedin की वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल चेक करते रहना चाहिए आपको अपना चैट चेक करते रहना चाहिए जिसमे HR डायरेक्ट आपको चैट करते है और जॉब ऑफर या इंटरव्यू स्लॉट बुक करवाते है। इसके बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण वेबसाइट है वो है नौकरी.कॉम वहा भी आप अप्लाई कर सकते है लेकिन वह आपको जॉब फ्रॉड से बच कर रहना है।

Graduate Hiring FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

प्रश्न 1: Gradaute Hiring क्या है?  

उत्तर: ग्रेजुएट हायरिंग उन प्रक्रियाओं को संदर्भित करता है जिसके माध्यम से कंपनियाँ हाल ही में स्नातक हुए छात्रों को विभिन्न प्रवेश स्तर की नौकरियों के लिए भर्ती करती हैं। इसमें फ्रेशर उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में प्रशिक्षु, सहायक और अन्य भूमिकाओं के लिए नियुक्त किया जाता है।

प्रश्न 2: Gradaute Hiring के लिए सामान्य पात्रता मानदंड क्या हैं?  

उत्तर: Gradaute Hiring के लिए सामान्य पात्रता मानदंडों में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना शामिल है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में आवश्यक कौशल और ज्ञान होना चाहिए।

प्रश्न 3: Gradaute Hiring के लिए आवेदन कैसे करें?  

उत्तर: Gradaute Hiring के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

1. नौकरी पोर्टल्स (जैसे Naukri, LinkedIn, Indeed) पर जाएं और अपनी प्रोफाइल बनाएं।

2. कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइटों पर नौकरी की पोस्टिंग्स देखें।

3. करियर फेयर और कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लें।

4. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करें।

प्रश्न 4: Gradaute Hiring प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण होते हैं?  

उत्तर: Gradaute Hiring प्रक्रिया में आमतौर पर निम्नलिखित चरण होते हैं:

– ऑनलाइन आवेदन

– लिखित परीक्षा/एप्टिट्यूड टेस्ट

– समूह चर्चा (GD)

– तकनीकी और HR साक्षात्कार

– चयन और ऑफर लेटर

प्रश्न 5: Gradaute Hiring में सफलता पाने के लिए क्या तैयारी करनी चाहिए?  

उत्तर: Gradaute Hiring में सफलता पाने के लिए निम्नलिखित तैयारी करें:

– अपने रिज्यूमे और कवर लेटर को अपडेट और प्रभावी बनाएं।

– नौकरी के लिए आवश्यक कौशलों को सीखें और प्रैक्टिस करें।

– मॉक टेस्ट और इंटरव्यू की तैयारी करें।

– उद्योग और कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

– नेटवर्किंग का उपयोग करें और प्रोफेशनल इवेंट्स में भाग लें।

प्रश्न 6: ग्रेजुएट हायरिंग में कौन-कौन सी प्रमुख कंपनियाँ भर्ती करती हैं?  

उत्तर: ग्रेजुएट हायरिंग में प्रमुख कंपनियों में TCS, Infosys, Wipro, Accenture, Deloitte, Amazon, Google, और विभिन्न स्टार्टअप्स शामिल हैं। ये कंपनियाँ विभिन्न विभागों में फ्रेशर उम्मीदवारों को नियुक्त करती हैं।

प्रश्न 7: ग्रेजुएट हायरिंग के दौरान वेतन क्या होता है?  

उत्तर: ग्रेजुएट हायरिंग के दौरान वेतन कंपनी, स्थान और भूमिका के अनुसार भिन्न होता है। आमतौर पर, प्रारंभिक वेतन ₹3 लाख से ₹6 लाख प्रति वर्ष के बीच होता है। कुछ प्रमुख कंपनियों में यह वेतन इससे अधिक भी हो सकता है।

प्रश्न 8: ग्रेजुएट हायरिंग के लिए कौन-कौन से कौशल महत्वपूर्ण हैं?  

उत्तर: ग्रेजुएट हायरिंग के लिए महत्वपूर्ण कौशलों में तकनीकी ज्ञान, समस्या समाधान, संचार कौशल, टीमवर्क, नेतृत्व कौशल, और विश्लेषणात्मक क्षमता शामिल हैं। इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र में प्रैक्टिकल अनुभव और इंटर्नशिप भी महत्वपूर्ण होते हैं।

प्रश्न 9: ग्रेजुएट हायरिंग के लिए कौन-कौन से प्रमाणपत्र उपयोगी हो सकते हैं?  

उत्तर: ग्रेजुएट हायरिंग के लिए उपयोगी प्रमाणपत्रों में शामिल हैं:

– डिजिटल मार्केटिंग

– डेटा साइंस और एनालिटिक्स

– प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (PMP)

– क्लाउड कंप्यूटिंग (AWS, Azure)

– प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Python, Java)

प्रश्न 10: ग्रेजुएट हायरिंग के लिए करियर विकास के अवसर कैसे प्राप्त करें?  

उत्तर: ग्रेजुएट हायरिंग के लिए करियर विकास के अवसर प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित करें:

– निरंतर सीखने और स्किल्स को अपडेट रखने पर ध्यान दें।

– कंपनी के अंदर विभिन्न परियोजनाओं और टीमों में भाग लें।

– प्रमोशन के अवसरों के लिए प्रदर्शन में उत्कृष्टता दिखाएं।

– मेंटरशिप प्रोग्राम्स और प्रोफेशनल नेटवर्किंग का लाभ उठाएं।

Exit mobile version