यूपी आँगनवाड़ी 2024 नौकरी की निकली भर्ती : सम्पूर्ण जानकारी

यूपी आँगनवाड़ी 2024: अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपने आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के बारे में जरूर सुना होगा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता की जॉब की भर्ती निकली है। जिसमे पदों की संख्या 24000 तक बताया जा रहा है ये पद केवल फीमेल कंडीडेट के लिए निकली गयी है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का चयन जिलेवार क्रम में होगा इसका मतलब ये है की अभी कुछ जिले में भर्ती निकली गयी है। आने वाले कुछ महीने में और जिलों में भर्ती की घोषणा की जाएगी। अगर आप इस भर्ती के लिए उत्सुक है तो ये आर्टिकल अंत तक पढ़े और अपनी राय कमेंट में जरूर दे।

यूपी आंगनवाड़ी 2024
यूपी आंगनवाड़ी 2024

यूपी आँगनवाड़ी 2024 की नौकरी के लाभ

यूपी आँगनवाड़ी 2024 की नौकरी के कुछ लाभ निचे दिए गए है।

समाज सेवा: यूपी आंगनवाड़ी में काम करने वाले कर्मिये को समाज सेवा करने का अवसर मिलता है। आपको माताओं, गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चो , और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करनी रहती है, और माना जाता है की माँ और बच्चो की सेवा करना पुण्य का काम होता है।

शिक्षा : आंगनवाड़ी में काम करके वाली कर्मी की जिम्मेदारी बच्चों की शिक्षा के आधार को मजबूत बनाना होता है । आप बच्चों को खेल, गाना, कहानियाँ, और अन्य कार्यो के माध्यम से सामाजिक, भाषा, और कौशल का विकास कर सकते हैं।

स्वास्थ्य सेवाएं: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य में अपने ग्रामीण सदस्यों के स्वास्थ्य से सम्बन्धित जरुरी सेवाओं को प्रदान करना होता है। आपको वैक्सीनेशन कार्यक्रमों, प्राथमिक चिकित्सा, और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेकर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।

ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाना : यह नौकरी आपको आर्थिक मदद करके आपको स्वावलंबी बनता है तथा ये अवसर प्रदान करता है की आप अपने ग्रामीण सदस्यों को रोजगार के अवसरों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर सके और उन्हें अपने आजीविका की स्वतंत्रता मिल सके।

यह पढ़े : Punjab Police Recruitment 2024 ग्रेजुएशन की जरुरत नहीं : जानिए पूरी खबर

यूपी आँगनवाड़ी 2024 में पदों की संख्या:

यूपी आँगनवाड़ी 2024 में कुल पदों की संख्या 23753 है लेकिन ये भर्ती जिले के हिसाब से की जा रही है तो अभी सभी जिलों के लिए इस भर्ती की घोषणा नहीं की गयी है। अभी कुछ जी जिलों में इस पद के लिए आवेदन की मांग की गयी है तो आप इस पोस्ट में दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आप अपने जिले की योग्यता देख सकते है।

जिला का नामकुल रिक्तिअंतिम तिथि
अमरोहा14205/04/2024
औरैया32104/04/2024
बागपत19902/04/2024
एटा16901/04/2024
चित्रकूट23012/04/2024
हापुड़13903/04/2024
कौशाम्बी21101/04/2024
लखनऊ56601/04/2024
मुज़फ्फरनगर29501/04/2024
पीलीभीत21002/04/2024
प्रयागराज51610/04/2024
शामली11802/04/2024
श्रावस्ती29404/04/2024
सीतापुर22016/04/2024
यूपी आँगनवाड़ी 2024 में पदों की संख्या:

यूपी आँगनवाड़ी 2024 की योग्यता तथा उम्र

यूपी आँगनवाड़ी 2024 की शैक्षिक योग्यता के अनुसार आपको UP Board या CBSC Board से 12th पास होना चाहिए, तथा नोटिफिकेशन के हिसाब से आपकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष होना चाहिए। कृपया फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

यूपी आँगनवाड़ी 2024 की आवेदन प्रक्रिया

यूपी आँगनवाड़ी 2024 की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है आपको अपने जिले के हिसाब से आवेदन लिंक पर क्लिक करके आपको जॉब के लिए आवेदन करना है। आवेदन करने से पहले भर्ती के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े और उसके बाद से अप्लाई करे। आवेदन करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। उसके बाद आप जरुरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके रख ले जरुरी डॉक्यूमेंट में आपके पास आपके शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा फोटो और जाती प्रमाण पत्र होना चाहिए।

पद का नामयूपी आँगनवाड़ी 2024
अप्लाई करने का लिंकClick here to Apply
ऑफिसियल वेबसाइटClick Click

यूपी आँगनवाड़ी 2024 की चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

आपको जान कर ख़ुशी होगी की यूपी यूपी आँगनवाड़ी 2024 का आवेदन शुल्क 0 रुपए है इसका मतलब इस जॉब भर्ती के लिए कोइ आवेदन शुल्क की मांग नहीं की गयी है। साथ ही अगर चयन प्रक्रिया की बात करे तो इस भर्ती के लिए कोइ भी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा इसका चयन मेरिट लिस्ट के हिसाब से होगा और मैरिड लिस्ट आपके 12th में स्कोर किये गए मार्क पर निर्भर करेगा। अगर कोइ चयन के लिए आपसे किसी भी प्रकार का फीस मांगता है तो आप सावधान हो जाईये वो आपको Scam में फसा रहा है।

FAQ

प्रश्न : यूपी आंगनवाड़ी नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर : यूपी आंगनवाड़ी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए, इस पोस्ट में दिए लिंक पर क्लिक कर के अप्लाई कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि का ध्यान रखें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ सहित आवेदन पत्र सही ढंग से भरें।

प्रश्न : यूपी आंगनवाड़ी नौकरी के लिए क्या-क्या योग्यता हैं?
उत्तर : यूपी आंगनवाड़ी नौकरी के मुख्य रूप से 3 योग्यता है, जिसमे शैक्षिक योग्यता, पद के लिए उम्र, जिस जिले के निवासी है वही अप्लाई कर सकते है।

प्रश्न: यूपी आंगनवाड़ी नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
उत्तर: चयन प्रक्रिया में पूरी तरह से मेरिट पर आधारित है और मेरिट 12th के प्राप्त परसेंटेज पर की जाएगी।

Leave a Comment