Siemens Company में Software Test Engineer के लिए नौकरी का मौका: जानिए पूरी जानकारी

Software Test Engineer: अगर आपने कंप्यूटर साइंस से B.Tech किया है और जॉब की तलाश में है तो ये एक बेहतरीन मौका है आप के लिए क्यों की इलेक्ट्रॉनिक्स की कंपनी Siemens ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है ।Siemens कंपनी ने अपने जॉब पोर्टल पर Software Test Engineer के लिए जॉब करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और आपने टेस्ट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जॉब किया है तो आप ये पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ये आपके करियर के लिए बहुत ही सहायक होगा अपनी राय कमेंट में जरूर दे।

Software Test Engineer के जॉब डिस्क्रिप्शन

Siemens कंपनी की इस जॉब पोस्ट के लिए जॉब डिस्क्रिप्शन भी दिया है जिसमे ये बताया गया है की आपको कंपनी में क्या करना है। इस जॉब डिस्क्रिप्शन में आपको कौन कौन सी स्किल आनी चाहिए ये सभी जानकारी दी गयी है। Software Test Engineer की भूमिका Siemens के द्वारा बनाये गए सॉफ्टवेयर के विकास प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जॉब करने के दौरान आपको यह सुनिश्चित करना है की सॉफ्टवेयर लॉन्च होने से पहले पूरी तरह से टेस्ट हो गया हो हुए कस्टमर के एनवायरनमेंट में अच्छे तरीके से चलता हो।

इसके साथ आपको बजट का भी ध्यान रखना है की आपका द्वारा इस्तेमाल किया गया टेस्टिंग मेथड कम से कम लागत वाला हो और कस्टमर की जरुरत को पूरा करता हो। यदि आप एक इंजीनियरिंग है और आप सॉफ़्टवेयर की क्वालिटी से संबंधी समस्याओं का संपूर्ण समाधान प्रदान करना पसंद करते हैं, तो आप एक योग्य कंडीडेट है।

Software Test Engineer जॉब के लिए योग्यता

किसी भी सॉफ्टवेयर डेवेलोपमेंट कंपनी में Software Test Engineer का बड़ा ही महत्व होता है क्यों किसी भी सॉफ्टवेयर को लाइव करने से पहले आपको सॉफ्टवेयर टेस्ट इंजीनियर की अप्रूवल लेना जरुरी होता है। सॉफ्टवेयर टेस्ट इंजीनियर को QA इंजीनियर के नाम से भी जाना जाता है। Siemens कंपनी के द्वारा दिए गए जॉब वेकन्सी के लिए जरुरी स्किल्स निचे दिए गए है।

  • आपको प्रोजेक्ट की जरुरत के हिसाब से आपको टेस्ट डाक्यूमेंट बनाना आना चाहिए जिसमे आपको टेस्टिंग की स्कोप और टेस्टिंग करने में कितना समय लगेगा और टेस्टिंग के लिए कौन से टूल की जरुरत है सभी चीजे टेस्ट डॉक्यूमेंट में लिखित होती है।
  • आपको टेस्ट प्लान और टेस्ट केसेस को डिटेल में बनाना आना चाहिए।
  • आपको ऑटोमेशन टेस्ट स्क्रिप्ट बनाना और उसे एक्सेक्यूटे करना तथा डिफेक्ट ट्रैकिंग भी आनी चाहिए।
  • आपको JIRA और Selenium टूल को test automation केलिए इस्तेमाल करना आना चाहिए।
  • आपको C# और basics of SQL का अनुभव होना चाहिए।

यह पढ़े – TCS NQT 2024 क्या है कैसे करे तयारी और सफलता के मंत्र

Siemens Company में जॉब करने के फायदे

Siemens में जॉब करने के बहुत से फायदे है जो निचे पॉइंटर में दिए गए है।

  • Siemens एक मल्टी -नेशनल कंपनी है जो समय -समय पर अपने कर्मचारी को विदेश से काम करने का मौका देती है तो अगर विदेश जाकर काम करना चाहते है तो आप Software Test Engineer की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • Siemens कंपनी अपने कर्मचारिये को इंडस्टीज के नियम के हिसाब से सैलरी देती है जो बाकि कंपनी से ज्यादा या उसके बराबर है।
  • आपको कंपनी के नॉर्म्स के हिसाब से इन्क्रीमेंट, बोनस तथा हेल्थ इन्सुरेंस भी मिलता है।
  • Siemens में आपको आपके परफॉरमेंस के अकॉर्डिंग प्रोमोशंस तथा सैलरी में बड़ोतरी मिलती है।

Siemens Advanta कंपनी के बारे में

Siemens ने 1 अप्रैल, 2019 को अपनी एक नई बिजनेस यूनिट Siemens Advanta (जिसे पहले सीमेंस IoT सर्विसेज के नाम से जाना जाता था) की शुरुआत की, जिसका हेड ऑफिस म्यूनिख, जर्मनी में है। Siemens Advanta को अपने कस्टमर को स्टार्टिंग से अंत तक के सॉफ्टवेयर सर्विस देने के लिए बनाया गया जिससे की कस्टमर को किसी कॉन्ट्रैक्टर या किसी अन्य कंपनी से सॉफ्टवेयर बनवाने की जरुरत न पड़े। Siemens Advanta 10 देशों और 21 कार्यालयों में 8000 से अधिक कर्मचारियों के वैश्विक नेटवर्क के साथ डिजिटल परिवर्तन और औद्योगिक IoT में एक रणनीतिक सलाहकार और विश्वसनीय कार्यान्वयन भागीदार है।

Software Test Engineer जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे

Software Test Engineer की जॉब को सीमेंस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है। इसका लिंक निचे दिया गया है। आप जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले जरुरी नोटिफिकेशन जरूर पड़ ले और अपने रिज्यूमे को जरूर अपडेट कर ले।

कंपनी का नामSiemens (Siemens Advanta)
पद का नामSoftware Test Enginee
अनुभव2 -4 वर्ष
जॉब लोकेशनबैंगलोर
जॉब अप्लाई लिंकClick here to apply
कंपनी का ऑफिसियल लिंकClick Here
Siemens कंपनी की जॉब डिटेल

FAQ

  1. प्रश्न : क्या Siemens Company के लिए सॉफ़्टवेयर टेस्ट इंजीनियर के पद के लिए कुछ अनुभव आवश्यक है?
    उत्तर : हाँ, Siemens Company के लिए सॉफ़्टवेयर टेस्ट इंजीनियर के पद के लिए कम से कम 2-3 वर्ष का संबंधित कार्य अनुभव आवश्यक है।
  2. प्रश्न : क्या आवेदन करने के लिए कोई विशेष योग्यता होनी चाहिए?
    उत्तर : हाँ, आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस, सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में स्नातक पास होना चाहिए।
  3. प्रश्न : क्या Siemens में काम करने के लिए कोई अन्य लाभ हैं
    • उत्तर : हाँ, Siemens में काम करने के अनेक लाभ हैं जैसे कि करियर ग्रोथ के मौके, सबसे अच्छा काम करने की जगह और काम करने का माहौल, और कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य लाभ।
  4. प्रश्न :सॉफ़्टवेयर टेस्ट इंजीनियर के पद के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?
    • उत्तर : आवेदन Siemens की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भरकर किया जा सकता है। अन्य किसी भी तरीके से अप्लाई न करे और कोइ भी फीस न दे आप किसी फ्रॉड का शिकार हो सकते है।

Leave a Comment