Graduate Trainee Engineer के लिए रोजगार अवसर : जानिए कंपनी का नाम और कैसे अप्लाई करे

Graduate Trainee Engineer : अगर आपने बी.टेक किया है और जॉब की तलाश में है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट में आगे हम बात करेंगे की किस कंपनी में आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है साथ ही हम इस ब्लॉग में ये भी बताएंगे की अप्लाई करने के क्या-क्या प्रोसेस है और कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे। इस ब्लॉग में हम ये भी जानेंगे की ग्रेजुएट इंजीनियरिंग ट्रेनिंग किसी भी इंजीनियर के लिए क्यों महत्पूर्ण है और उनके करियर में इतना जरुरी क्यों होता है। तो ये सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए ये ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पड़े और अपनी राय कमेंट में जरूर दे।

Graduate Trainee Engineer
Graduate Trainee Engineer

Graduate Trainee Engineer के लिए कहा करे अप्लाई

समान्यरूप से Graduate Trainee Engineer की जॉब के फ्रेशर ग्रेजुएट की जरुरत होती है परन्तु अभी भी कुछ कंपनी है जो इस जॉब पोस्ट के लिए 0-1 ईयर के अनुभव की मांग करती है। अभी फ़िलहाल में Emerson कंपनी में ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर की पोस्ट खाली है जिसके लिए कंपनी ने इस्तेहार निकला है। Emerson कंपनी एक मल्टी-नेशनल कंपनी है। जो Hydrolic Equipment बनती है। इस कंपनी के कई देश में व्यापार है और इंडिया में इसका Head-Quarter पुणे में है।

Graduate Trainee Engineer पोस्ट की क्या योग्यता

Graduate Trainee Engineer पोस्ट के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री जरुरी है और ये डिग्री आपको इंजीनियर में होनी चाहिए। Emerson कंपनी में निकली गयी जॉब पोस्ट के अनुसार आपको किसी अनुभव की जरुरत नहीं है। किसी अनुभव की जरुरत नहीं इसका मतलब आपको किसी कंपनी की अनुभव की जरुरत नहीं है लेकिन आपको Hydrolic सिस्टम से सम्बंधित चीजो की जानकारी होनी चाहिए। इस जॉब के लिए जो भी जरुरी पॉइंट निचे दी गयी है।

  • आपको Hydrolic इंडस्ट्री में 0-2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • सबसे अच्छी Problem-Solving और Analytical skills के साथ written, verbal, और social skills होना चाहिए।
  • आपको मल्टी-टास्किंग स्किल के साथ जल्दी सीखने वाला होना चाहिए।
  • इंग्लिश कम्युनिकेशन अच्छे से आनी चाहिए।

यह पढ़े – Automation Engineer Salary कितनी है इस कंपनी में है जॉब : जानिए सारी जानकारी

Graduate Trainee Engineer जॉब के फायदे और सैलरी

Graduate Trainee Engineer जॉब करने के बहुत से फायदे है जिनमे से जबसे महत्पूर्ण ये है की आपको इसमें सीखने को बहुत कुछ मिलता है। जब कोई ग्रेजुएट इंजीनियर कॉलेज से अपनी डिग्री कम्पलीट करके निकलता है तो उसके पास Theoretical नॉलेज तो बहुत होता है लेकिन उसका इस्तेमाल कैसे करना है ये उन्हें नहीं पता होता है। जब वो किसी कंपनी में एक GET के पोस्ट पर काम करते है तब उन्हें ट्रेनिंग के दौरान ये ज्ञान प्राप्त होता है की किताबी ज्ञान को वास्तविक दुनिया में कैसे इस्तेमाल करना है।

Graduate Trainee Engineer जॉब के दौरान आपकी सैलरी बहुत ही बेसिक सैलरी होती है। कई कम्पनीज तो GET को सैलरी न देकर STIPEND देती है और साथ में कैंटीन की फैसिलिटी देती है जिसमे खाना फ्री रहता है।

Emerson कंपनी में निकली भर्ती में अभी तक सैलरी के बारे में कोइ जानकारी नहीं है। जॉब पोस्ट में इतना मेंशन किया गया है की GET की सैलरी इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड के हिसाब से होगा और साथ ही मेडिकल इन्सुरेंस की भी सुविधा होगी जिससे की कर्मचारी फ्री में मेडिकल सुविधा का इस्तेमाल कर सके। एक फ्रेशर GET की सैलरी कंपनी स्टैण्डर्ड के हिसाब से 15000-18000 प्रति महीने तक है। सरकार के द्वारा GET की न्यूनतम स्टिपेन्ड 9000 प्रति महीने निर्धारित की गयी है।

Graduate Trainee Engineer के जॉब के लिए डॉक्यूमेंट और सिलेक्शन प्रोसेस

Graduate Trainee Engineer की जॉब के एप्लीकेशन के लिए आपके पास आपका एक अपडेटेड रिज्यूमे तथा डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए। पहचान पत्र के लिए आपके पास आधार कार्ड तथा पैन कार्ड होना जरुरी है।

इस जॉब की सिलेक्शन प्रक्रिया बहुत सरल है। आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और कुछ दिन वेट करना है। कुछ दिनों बाद जिन भी अभियार्थी का सिलेक्शन हुआ होगा उनको इंटरव्यू के लिए एक कॉल तथा ईमेल आएगा जिसमे आपके इंटरव्यू डेट और रिपोर्टिंग व्यक्ति का नाम होगा जिन्हे आपको रिपोर्ट करना है। आपका फाइनल सिलेक्शन रिज्यूमे तथा दिए गए इंटरव्यू पर होगा अगर आप इंटरव्यू में अच्छा परफॉर्म करते है और सभी सवालों का सही जवाब देते है तो आपकी सिलेक्शन पक्की है।

इस जॉब के लिए कोइ लिखित परीक्षा नहीं है और न ही इसके लिए कोइ एप्लीकेशन फीस चार्ज किया गया है। अगर आपसे कोइ एप्लीकेशन फीस मांगता है इसका मतलब वो फ्रॉड है और ऐसे लोगो के झांसे में न पडे।

Graduate Trainee Engineer के लिए कैसे अप्लाई करे

इस जॉब पोस्ट को 6 दिन पहले पोस्ट किया गया था तो जितना जल्दी हो सके आप उतनी जल्दी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करे। इस जॉब पोस्ट को अप्लाई करना बेहद आसान है निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे और ये आपको कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर ले जायेगा और वह से आप अपना फॉर्म भरना कम्पलीट कर सकते है।

पद का नामGraduate Trainee Engineer
कंपनी नामEmerson
योग्यता और अनुभवबी.टेक, 0-2 साल का अनुभव
जॉब स्थान पुणे
एप्लीकेशन फॉर्म लिंकClick here to Apply
GET जॉब डिटेल

प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके जवाब:

प्रश्न 1 : Graduate Trainee Engineer के रोल क्या करना होगा ?
उत्तर : GET के रोल में आपको कंपनी के लिए सेल्स का QUOTATION बनाना होगा तथा क्लाइंट्स से बात करके कंपनी के लिए सेल लानी होगी।

प्रश्न 2 : कैसे आवेदन करें और क्या सामग्री आवश्यक है?
उत्तर : आवेदन करने के लिए स्पष्ट निर्देश आपको कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा जिसका लिंक ऊपर टेबल में दिया गया है। आवेदन करने के लिए रिज्यूमे, शैक्षिक परिणाम पत्र और सरकारी पहचान पत्र की आवश्यकता हो सकती है।

प्रश्न 3 : आवेदन करने का क्या अंतिम समय है?
उत्तर : आवेदन करने का अंतिम समय अभी तक निचित नहीं है।

1 thought on “Graduate Trainee Engineer के लिए रोजगार अवसर : जानिए कंपनी का नाम और कैसे अप्लाई करे”

Leave a Comment